वन्य प्राणी के शिकार की योजना बनाते एक आरोपी को पकड़ा
छतरपुर। वनमंडलाधिकारी सर्वेश सोनवानी के कुशल मार्गदर्शन एवं रामकुमार उप वन मण्डलाधिकारी बकस्वाहा व लव प्रताप सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी बकस्वाहा के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शिकार को अंजाम देने के पहले ही अपराधी को धर दबोच लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्राधिकारी बकस्वाहा के निर्देशन में प्रतिदिन की भांति गश्ती दल रात्रि गश्त पर रवाना हुआ और परिक्षेत्र सहायक वृत्त नैनागिर की बीट नैनागिर व फुटेरा के जंगल में संदिग्ध रूप से एक व्यक्ति महेन्द्र लोधी तनय दृगपाल लोधी निवासी सुहाव जिला दमोह को पकड़कर पूंछतांछ की तो उसने जंगली सुअर व खरगोश इत्यादि छोटे जंगली जानवर को शिकार करने की नियत उजागर की। इस कार्य में उसे औजार व मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया जाकर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय जिला छतरपुर के समक्ष पेश किया गया। परिक्षेत्राधिकारी लव प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों के जंगल में भ्रमण करने की सूचना प्राप्त हुई। इसी के मद्देनजर अलग-अलग दल बनाकर घेराबंदी करते हुये शिकार को अंजाम देने से पहले ही अपराधी का धर दबोचा गया। इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक वृत्त नैनागिर व परिक्षेत्र सहायक वृत्त बकस्वाहा का संपूर्ण वनअमला शामिल रहा।