छतरपुर। सोमवार को जिले के बमीठा और ओरछा रोड थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाशों के विरुद्ध संबंधित थानों में अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। बमीठा पुलिस ने पकड़े गए युवक के अलावा एक अन्य युवक को भी आरोप बनाया है, जिसने अवैध हथियार का विक्रय किया था, हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि ग्राम पीरा के सगुनियन पीरा के पास एक युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदेही ने भागने का प्रयास किया। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस मिला, जिसे जप्त कर लिया गया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल पुत्र दयाल अहिरवार निवासी ग्राम भियांताल बताया और यह भी बताया कि उसने उक्त हथियार गांव के अशोक पुत्र मंगलदीन रजक से प्राप्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल और अशोक के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।  अशोक रजक की तलाश अभी जारी है। वहीं ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि फोरलेन पर ग्राम कैड़ी ब्रिज के पास दिलीप पुत्र मलखान कुशवाहा निवासी ग्राम सडेरी थाना नौगांव, 315 बोर का देशी कट्टा व 2 कारतूस लिए घूम रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर उसे पकड़ लिया गया है। दिलीप के विरुद्ध ओरछा रोड थाना में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।