छतरपुर। मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मौत का कारण महिला का ब्लडप्रेशर लो होना बताया गया है, वहीं मृतिका के भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के महोबा जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम सूपा निवासी गिरजानंदन अहिरवार ने बताया कि सोमवार की शाम को अचानक उसकी बहू भूमिका पत्नी बृजेन्द्र अहिरवार उम्र 29 वर्ष का ब्लड प्रेशर लो हो गया था और उसे उल्टियां हो रही थीं। घर के लोग तत्काल भूमिका को छतरपुर लाए थे जहां पर एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। काफी देर तक आराम नहीं मिला तो इसके बाद भूमिका को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को भूमिका की मौत हो गई। वहीं अस्पताल में मौजूद मृतिका के भाई प्रदीप अहिरवार निवासी महोबा ने बहन की ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। प्रदीप ने बताया कि वर्ष 2023 के फरवरी माह में उसने अपनी बहन का विवाह किया था। विवाह के बाद से ही उसकी ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त कर रहे थे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि महिला की पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण सामने आएंगे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।