छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी में घरेलू काम करते समय एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया। चूंकि परिजन उसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झाड़-फूंक के लिए ले गए थे जिस कारण से उसका उचित उपचार नहीं हो सका और अंतत: महिला की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बारी निवासी संतू पाल की 32 वर्षीय पत्नी रामबाई पाल सोमवार को घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन तुरंत उसे मोटरसाइकिल से छतरपुर जिला अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद परिजन रामबाई को झाड़-फूंक के लिए रतनगढ़ माता मंदिर और ग्राम सिमरधा ले गए। हालांकि जब वहां से कोई राहत नहीं मिली, तो परिजन दोबारा जिला अस्पताल लौटे, लेकिन तब तक रामबाई ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टरों द्वारा मृत्यु की पुष्टि किए जाने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि यदि परिजन समय पर उचित चिकित्सा सुविधा पर ध्यान देते, तो रामबाई की जान बचाई जा सकती थी।