शराब के अवैध कारोबार में लिप्त महिला गिरफ्तार
छतरपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शनिवार को की। थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने बताया कि मई 2024 में थाना पुलिस द्वारा शहर के देरी रोड पर छापामार कार्रवाई कर 7 पेटी अवैध शराब जप्त की थी, साथ ही शराब भंडारण करने वाले कमलेश सोनी निवासी कछियाना मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ किए जाने पर उसने उक्त अवैध कारोबार में लक्ष्मी सेन नामक महिला की संलिप्तता बताई थी। तभी से पुलिस द्वारा लक्ष्मी सेन की तलाश की जा रही थी। गुरुवार को पुलिस ने लक्ष्मी सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि लक्ष्मी सेन के विरुद्ध नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म के लिए विवश करने का अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।