छतरपुर। बुधवार की सुबह शहर के वार्ड नं.36 बीड़ी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार द्वारा नगर पालिका के सफाईकर्मी पर  गोबर से भरा कचरा फेंक दिया। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ नगर पालिका के सफाईकर्मी एकजुट हो गए। उन्होंने सफाई करने से इनकार कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित सीएमओ माधुरी शर्मा और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों से बात की गई जब परिवार की गलती पायी गई तो नगर पालिका ने इस परिवार के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।
ये है मामला
दरअसल वार्ड क्रमांक 36 में रहने वाले एक गोस्वामी परिवार की एक महिला ने यहां सफाई कार्य कर रहे अनिल कुमार बाल्मीक के ऊपर गोबर से भरा कचरे का पैकेट फेंक दिया। अनिल कुमार बाल्मीक कचरा वाहन का ड्राईवर है जब उसके ऊपर यह अमानवीय कृत्य किया गया तो उसने सीएमओ से इस मामले की शिकायत करते हुए काम बंद कर दिया। मौके पर पहुंची सीएमओ माधुरी शर्मा ने पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों की बातचीत सुनी। आरोपी महिलाओं को घर के बाहर बुलाकर उन्हें फटकार लगायी गई इसके बाद नगर पालिका ने मकान मालिक से उनकी निर्माण स्वीकृति मांगी और मकान को नापने की कार्यवाही शुरू कर दी।
इनका कहना-
सफाईकर्मी हमारे समाज के आवश्यक अंग हैं वे भी हमारी ही तरह इंसान हैं। उनके साथ अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में गंभीर कार्यवाही की जाएगी।
माधुरी शर्मा, सीएमओ, नपा छतरपुर