छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशानुसार पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक वोट करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगरपालिका छतरपुर की मतदाता जागरूकता टीम द्वारा शहर के दूधनाथ मंदिर के पास महिला मतदाताओं को एकत्रित कर उन्हें अपने मत का निष्पक्ष रूप से प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा मतदान प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी से स्लोगन लिख कर मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया। साथ ही वार्डों में पेम्फलेट बांटकर 26 अप्रैल को वोट डालने के लिए महिला मतदाताओं को जागरूक किया गया।