तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली महिलाओं का नहीं हुआ भुगतान

छतरपुर। मंगलवार को नौगांव जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत करारा गंज की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उन्होंने वन विभाग के बीट प्रभारी के कहने पर तेंदूपत्ता तोडऩे का कार्य किया था, किंतु आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया है।
करारा गंज से आई सावित्री, रामकुंवर, मालती, हीरा, चंदा, गंगा, दुर्जीबाई आदि ने बताया कि वन विभाग के बीट प्रभारी रोशन तिवारी के कहने पर उन्होंने तेंदूपत्ता तोडऩे का कार्य किया था। जब भुगतान का समय आया तो रोशन तिवारी भुगतान के एवज में 500 रुपए की मांग की गई। जिन महिलाओं ने पैसे दे दिए उनका भुगतान कर दिया गया है, जबकि पैसे न देने वाली महिलाओं का भुगतान रोक दिया गया है। महिलाओं का आरोप है कि रोशन तिवारी द्वारा जानबूझकर उनका भुगतान रोका गया है। कलेक्टर को आवेदन देकर महिलाओं ने भुगतान कराने की मांग की है।