करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह
खजुराहो। अखण्ड सुहाग के प्रतीक करवा चौथ त्यौहार को लेकर महिलाओं में इस समय खास उत्साह है, और महिलाओं ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष करवा चौथ 20 अक्टूबर, रविवार को है, जिसके पहले महिलाएं खरीददारी करने के लिए मेन मार्केट मतंगेश्वर बाबा के समीप और राधा रानी मार्केट व बाजार पहुंच रही हैं। जिले के बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है, जिससे व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। खजुराहो का बाजार इस समय करवा चौथ की पूजा सामग्री से सजा हुआ है और बाजार में महिलाएं जमकर खरीददारी करते नजर आ रही हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं पूजा सामग्री से लेकर साज-श्रंगार तक सभी प्रकार की सामग्री खरीदने में जुटी हुई हैं। करवा चौथ से पहले बाजार की इस चहल-पहल को देखकर व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं। बाजार में महिलाओं के लिए वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन की एक लंबी श्रृंखला मौजूद है। दुकानदारों ने भी महिलाओं को लुभाने के लिए खूब तैयारी कर रखी है।