टीकमगढ़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन के निर्देशन में आज जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ के मीटिंग हॉल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया। विश्व हेपाटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएम वरूण ने हेपाटाइटिस वायरस फैलने से पहले सावधानी रखने हेतु जन जागरूकता पर बल दिया।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वरूण ने सभी को संवोधित करते हुये कहा कि हम अपने-अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि हैंड वॉस नियमित रूप से आवश्यकता पडऩे पर जरूर करते रहें। डिस्पोजल सिरिंज निडिल का उपयोग करें।

प्रत्येक डिलेवरी होने से पूर्व गर्भवती माता से हेपेटाइटिस एवं एच.आई.व्ही.टेस्ट के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करें,यदि टेस्ट नहीं हुआ है, तो तत्काल दोनो टेस्ट करना सुनिश्चित करें ताकि वायरस का संक्रमण बच्चे में फैलने से बचाया जा सके।इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ योगेश यादव ने विश्व हेपाटाइटिस दिवस के अवसर पर बताया कि हेपेटाइटिस पाँच प्रकार ए,बी,सी,डी.ई. का होता है, जिसमें हेपाटाइटिस बी काफी संक्रामक है, जो एक बार हो जाता है वह हमारे शरीर में सदा बना रहता है। यह पीलिया लीवर सोरासिस एवं लीवर केंसर के रूप में परिवर्तित होकर जान लेबा हो सकता है।

यदि किसी गर्भवती माता में हेपाटाइटिस बी वायरस से पीडि़त है और उसकी जाँच डिलीवरी से पूर्व नहीं की जाती है,ऐसी स्थिति में यह वायरस होने बाले बच्चे में फैल सकता जो आगे चलकर उसकी मृत्यु का कारण बन सकता है। हेपाटाइटिस बी एवं सी की जाँचे एवं उपचार जिला चिकित्सालय मे नि:शुल्क की जाती है। हेपाटाइटिस सी का उपचार केवल 3-6 महिने में किया जाता है। हेपाटाइटिस बी का उपचार लीवर केंसर और समय पूर्व मृत्यु से बचाव किया जा सकता है।

पैथोलॉजिस्ट लैब प्रभारी डॉ. मेघा खरे ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सबको प्रतिदिवस संक्रामक रोगों से पीडि़तों के उपचार करने के लिये तत्पर रहना पड़ता है। अत: आप सभी हेपाटाइटिस बी जैसी संक्रामक रोग के प्रति स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें। साथ ही गर्भवती माता का प्रसव पूर्व अथवा प्रसव के समय अनिवार्य रूप से टेस्ट करें, यदि पॉजीटिव आने पर होने बाले बच्चे का उपचार समय पर किया जा सके।

आर.एम.ओ. डॉ डीएस भदौरिया ने एएनसी सेवायें अंतर्गत एचआईव्ही एवं हेपाटाइटिस का टेस्ट किया जाता है उसकी 100 प्रतिषत सुनिश्चित की जाये तो समय से पूर्व पता होने पर संबंधित को प्रसव हेतु सुरक्षित परामर्श किया जा सकेगा। इस अवसर पर डॉ. कमलेश गुप्ता प्रभारी सिविल सर्जन श्री मनोज नायक जिला मीडिया अधिकारी अनिल खरे वरिष्ट लैब टेकनीशियन आलोक नगरया लैब टेकनीशियन मनोज अहिरवार डाटा इंट्री आँपरेटर एन.जी.ओ. प्रतिनिधि मुकेश सिरवैया नितिन मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।