विश्व मानव अधिकार दिवस पर दिव्यांगों को भेंट की लेखन सामग्री
छतरपुर। विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विश्व मानव अधिकार प्रशासनिक संस्थान की जिला इकाई ने एक गैर सरकारी संस्था में पहुंचकर कार्यक्रम आयोजित किया। यहां रह रहे आधा सैकड़ा से अधिक दिव्यांग बच्चों को लेखन सामग्री भेंट की गई। संस्थान ने गैर सरकारी संस्था को भविष्य में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया।
मानव अधिकार प्रशासनिक संस्थान के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन एवं तहसील प्रवक्ता चंद्रभान रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्थान की ओर से विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हर वर्ष कुछ न कुछ सामाजिक गतिविधि रखी जाती है। इसी क्रम में इस बार निर्वाना फाउंडेशन प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्ष श्री जैन ने उपस्थित जनों के बीच आयोजन की रूपरेखा रखी और मानव अधिकारों की चर्चा की। संस्थान की ओर से लेखन सामग्री भेंट की गई। दिव्यांगों को ब्रेल लिपि वाले कागज दिए गए ताकि छूकर अपनी भाषा का एहसास कर सके। फाउंडेशन के संचालक संजय सिंह ने बताया कि 2015 से यह फाउंडेशन कम कर रहा है। दिव्यांग बच्चियों महिलाओं की देखरेख की जा रही है। वर्तमान में 45 बच्चियां और 15 महिलाएं फाउंडेशन में निवासरत है जिनकी सेवा करने का अवसर श्री सिंह और उनके सहयोगियों को मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव आनंद अग्रवाल की वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी शंकर लाल सोनी, विपिन अवस्थी, अमित जैन, जयकुमार जैन, राज वर्मा, लोकेंद्र सिंह एवं मानव अधिकार संस्थान के पदाधिकारी जगदीश टिकरया, आनंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज खत्री, राजीव रूसिया, पूरनलाल गुप्ता, चंद्रभान रावत, रामनारायण अग्रवाल, मनोज जैन, रामकुमार गुप्ता, राजीव जैन, नीलम पांडे, शोभा खरे, मरजीना दीदी, प्रमोद खरे, आनंद चतुर्वेदी, प्रिंस गुप्ता, हर्ष रैकवार ने प्रोग्राम में शामिल होकर उत्साहवर्धन किया।