छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चतुर्थ दिवस 23 अक्टूबर को लेखन कला के अंतर्गत बुंदेलखंड में पर्यटन शीर्षक पर निबंध लेखन तथा स्वतंत्र गीत लेखन और कविता लेखन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सचिन व्यास के साथ सदस्य डॉ. नीरज सिंह, डॉ. शिवविजय त्रिपाठी, डॉ. वंदना तिवारी और वंदना शुक्ला का विशेष योगदान रहा प्रतिभागियों की भाषा शैली, लेखन शैली, विषय सामग्री और प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. आशीष कुमार तिवारी, खुशबु सिंह और रीना शर्मा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
पांचवे दिन 24 अक्टूबर को गायन विधा के अंतर्गत, एकल गायन, सामूहिक गायन और शास्त्रीय गायन पश्चात्य गायन, लोकगीत गायन का तथा वादन विधा में ढोलक तबला, हारमोनियम प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया गायन विधा के संयोजक परशुराम अवस्थी एवं लवकेश त्रिपाठी और सदस्यों में डॉ. अर्चना दुबे डॉ. अंकिता जायसवाल कीर्ति विश्वकर्मा रीना शर्मा का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मंडल में डॉ. राममिलन द्विवेदी, माधवशरण पाठक एवं पंकज विश्वकर्मा की महती भूमिका रही जिन्होने गायन शैली, प्रस्तुतीकरण एवं प्रभावशीलता के आधार पर मूल्यांकन किया। युवा उत्सव कार्यक्रम की समन्यवक सुमेधा राय ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल एवं प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।