निर्माणाधीन कुआं धंसने के कारण हुई युवक की मौत
छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम विलगांय में गुरुवार को एक युवक की निर्माणाधीन कुआं धंसने के कारण मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गांव के दो लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं। बिजावर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे विलगांय निवासी राजेश पुत्र अच्छेलाल यादव उम्र 32 वर्ष गांव के मिजाजी यादव और गिरधारी यादव के निर्माणाधीन कुंए में मजदूरी करने के लिए गया था। काम करने के दौरान कुआं धंस गया और मलबे में दबने से राजेश बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद घायल राजेश को बिजावर अस्पताल लाया गया, साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी गई। चूंकि राजेश की हालत गंभीर थी इसलिए कुछ ही समय में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे राजेश के भाई संतोष यादव और मैयादीन यादव के द्वारा मिजाजी यादव और गिरधारी यादव पर हत्या के आरोप लगाए गए। उनका कहना था कि पिछले करीब 20 वर्षों से मिजाजी यादव के परिवार से उनकी बुराई थी। गुरुवार को उक्त दोनों लोग मृतक राजेश को जबरन घर से ले कर गए थे और इसके बाद उसकी मौत हुई है। संतोष और मैयादीन का कहना है कि मिजाजी और गिरधारी ने राजेश की हत्या की है। बहरहाल बिजावर थाना प्रभारी जयवंत काकोडिय़ा ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उनका कहना है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।