युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पीडि़त महिला ने पुलिस पर लगाए राजीनामा का दबाव बनाने के आरोप
छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इमिलिया की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि गांव के ही एक युवक ने उसके घर में घुसकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना की शिकायत हरपालपुर थाने में की गई थी लेकिन पुलिस आरोपी पर कार्यवाही करने की बजाय पीडि़ता पर राजीनामा का दबाव बना रही है। आवेदन देकर महिला ने कार्यवाही कराए जाने की मांग की है।
पीडि़त महिला ने बताया कि 21 नवंबर 2023 की रात को वह अपने घर में सो रही थी तभी गांव का करन सिंह राजपूत दीवार फांदकर उसके घर में घुसा और बुरी नियत से उसे पकड़कर बलात्कार करने का प्रयास करने लगा। महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए भाग निकला। पीडि़त महिला के मुताबिक उसने 21 नवंबर को ही हरपालपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसके बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के बाद उसके परिवार से पैसे लेकर उसे तुरंत छोड़ दिया। इसके बाद से पुलिस ने पीडि़त महिला पर राजीनामा करने का दबाव बना रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पीडि़त महिला ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।