बाईक सवार युवक को बस ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

छतरपुर। गुलगंज थाना क्षेत्र में एक बाईक सवार युवक को यात्री बस ने रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के गुलगंज थाना अंतर्गत आने वाले चौपरिया मंदिर के पास सागर-कानपुर हाईवे पर हुई है। घटना के बाद पुलिस, एंबुलेंस की सहायता से शव को जिला अस्पताल लेकर आई जहां पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक के रिश्तेदार अरविंद सिंह परमार ने बताया कि टीकमगढ़ जिले के हटा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय दिग्विजय सिंह बुंदेला अपनी बुलेट बाईक से छतरपुर आ रहा था, इसी दौरान चौपरिया मंदिर के पास तेज रफ्तार में आ रही गोल्डन कंपनी की बस क्रमांक एमपी 16 पी 0575 ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दिग्विजय बस के सामने जा गिरा और बस का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। गुलगंज थाना पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है, वहीं जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।