छतरपुर। ईश्वर जिनकी मदद करवाना चाहता है उनके लिए स्वत: मदद करने वाला पहुंचा देता है। आपाजी ब्लड ग्रुप के संचालक रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की बुजुर्ग मो.लतीफ निवासी पहाडिय़ा छतरपुर को रक्त की अत्यधिक कमी हो गई थी हीमोग्लोबिन मात्र 5 प्रतिशत ही था। परिवार में कोई भी रिप्लेसमेंट में ब्लड देने योग्य न था। ग्रुप के प्रयास से ट्रेवल्स संचालक आपाजी ब्लड ग्रुप के सदस्य अमजद खान ने आगे आकर रक्तदान कर गरीब असहाय रिक्शा चालक की मदद की और अपना पांचवा रक्तदान भी पूरा किया। उनका कहना है की गरीबों के लिए रक्तदान करना चाहिए जो अच्छा काम है हम लोग अपनी संस्था आपाजी ब्लड ग्रुप के माध्यम से निरंतर जरूरत मंदो की सहायता करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे। रिक्शा चालक के परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।