2763 मैट्रिक टन आई डीएपी की रैक

हरपालपुर। रबी सीजन की बुबाई शुरू होने से पहले ही जिले में डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई हैं। किसानों को फसलों की बुबाई के लिए डीएपी नहीं मिल रहा हैं। रविवार को जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर मिली। छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे एनएफएल कंपनी की 2763.600 मैट्रिक टन डीएपी खाद पहुँची। जिसे जिले भर सोसायटियों एवं मार्कफेड गोदामों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाएगा।
हरपालपुर स्टेशन के रैंक पॉइंट पर आई डीएपी खाद में छतरपुर जिले को 1075 मैट्रिक टन,टीकमगढ़ 1040 मैट्रिक टन खाद मिली। बाकी 648 मैट्रिक टन डीएपी खाद प्राइवेट डीलरों प्रदाय की जाएगी। यह खाद शनिवार को सुबह 7 बजे हरपालपुर स्टेशन के रैंक पॉइंट पर उतारा गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रैंक निरीक्षण कर परिवहन की व्यवस्था देखी।
परिवहन ठेकेदार सुशील अग्रवाल ने बताया कि त्यौहार की वजह से मजदूरों की कमी पड़ गई फिर यूपी के हमीरपुर से रैंक पॉइंट पर डीएपी खाद उतारने मजदूर बुलाये गए हैं। आधा सैकड़ा ट्रक में डीएपी खाद लोड कर छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के सोसायटी और मार्कफेड गोदामों में परिवहन कर भेजा जा रहा हैं।
राज्य सहकारी विपरण संघ संभागीय कार्यालय सागर के द्वारा जारी योजना के मुताबित फिलहाल छतरपुर के लिए 1075 मैट्रिक टन डीएपी खाद जल्द से जल्द सोसायटीयों में भेजा जाएगा। छतरपुर 100 मैट्रिक टन, बमीठा 125 मैट्रिक टन,विपरण समिति राजनगर 30 मैट्रिक टन,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक 750 मैट्रिक टन,बुन्देलखड़ विपरण संघ 30 मैट्रिक टन,खाद भेजा जाएगा।
इसके अलावा टीकमगढ़ जिले टीकमगढ़ 100 टन,बल्देवगढ़ 60 टन,पृथ्वीपुर 200 टन,निवाड़ी 200 टन,जतारा 110 टन, पलेरा 110 टन, बड़ागांव धसान 100 टन,खरगापुर 60 टन,टीकमगढ़ मंडी 100 टन डीएपी खाद भेजा जा रहा हैं। इन गोदामों से ही खाद विभिन्न सोसायटीयों तक पहुंचाया जाएगा
वही सूत्रों ने बताया कि रैंक पॉइंट ठेकेदार द्वारा गुपचुप रूप से निजी खाद डीलरों को डीएपी खाद सफ्लाई किया जा रहा हैं। कही बिल्टी काट कर कही डीएपी खाद परिवहन कर भेजा जा रहा हैं।
इनका कहना
डीएपी खाद की रैंक आई थी हरपालपुर पहुँच कर निरीक्षण किया गया हैं। दो दिन बाद एक और डीएपी खाद की रैंक आने वाली हैं जिले में किसानों को बुबाई के समय खाद उपलब्ध होगा।
सूरज भान पटेल, कृषि विकास अधिकारी नौगॉव