छतरपुर। पूरे प्रदेश की तुलना में अब तक छतरपुर जिले में कम बारिश हुई है, जिसके चलते छतरपुर शहर में रविवार की सुबह समाजसेवियों द्वारा एक अनूठा आयोजन किया गया। दरअसल समाजसेवियों ने शहर के चौक बाजार में रविवार को गधे की जोड़ी का विवाह कराया है। आपको बता दें कि बुंदेलखंड में ऐसी मान्यता है कि गधों का व्याह करने से अच्छी बारिश होती है। चूंकि अभी तक छतरपुर में बारिश का आंकड़ा कमजोर है, इसलिए समाजसेवियों ने यह टोटका किया।
बताया गया है कि समाजसेवियों ने सर्वप्रथम शहर की गोवर्धन टॉकीज से चौक बाजार तक गाजे-बाजे के साथ गधे की बारात निकाली, जिसमें कुछ लोग नाचते हुए नजर आए। इसके बाद चौक बाजार में गधों की जोड़ी को फूलों की माला पहनाने के बाद मिष्ठान खिलाकर सांकेतिक विवाह कराया गया। खास बात यह रही की इस अनूठे आयोजन में न केवल हिन्दू बल्कि मुस्लिम, ईसाई और सिक्ख समाज के लोग भी शामिल रहे। इस मौके पर व्यापारी नेता लालू लालवानी, समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, कांग्रेस नेता अनीश खान, भाजपा नेता बिट्टू चौरसिया, गुल्ले सरदार, वरिष्ठ पत्रकार हरीप्रकाश अग्रवाल, पप्पू गंधी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं शहरवासी मौजूद रहे।
गांव की देवी को प्रसन्न करने कराया गया राई नृत्य
वहीं दूसरी ओर नौगांव जनपद अंतर्गत आने वाले हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम गलान के ग्रामीणों ने भी अच्छी बारिश के लिए अनोखा टोटका किया है। दरअसल ग्रामीणों ने गांव की देवी को प्रसन्न करने के लिए गांव में राई नृत्य कराया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव की अधिष्ठात्री देवी माता करीला हैं, जो राई नृत्य से प्रसन्न होती हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यदि राई नृत्य की प्रस्तुति मां को समपर्पित की जाएगी तो वे प्रसन्न होंगी और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। गांव में स्थित माता करीला के देव स्थल से राई नृत्य की शुरुआत हुई। बाद में नृत्य मंडली ने नृत्य करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने राई नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया और रंग-गुलाल भी उड़ाया गया।