छतरपुर। आगामी 7 अगस्त को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्हीवी श्रीनिवास और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी छतरपुर जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल करेंगे। उनका यह प्रदर्शन प्रदेश और जिले के मुद्दों पर केंद्रित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया, जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छतरपुर जिला प्रभारी अभिषेक परिहार की विशेष मौजूदगी रही।
अभिषेक परिहार ने बताया कि 7 अगस्त को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्हीवी श्रीनिवास, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नीतेन्द्र दर्शन सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाला को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना है, उसी तारतम्य में इस बैठक का आयोजन किया गया है। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक के दौरान जिला स्तर के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में किए जा रहे इस प्रदर्शन में छतरपुर जिले के मुद्दों को भी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार, अनियमितताएं, शासकीय जमीनों के रिकॉर्ड में किए जा रहे हेर-फेर और दलितों पर हो रहे अत्याचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। बैठक में टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी हर्ष शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लखन पटेल, पुष्पेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।