छतरपुर। जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों द्वारा  जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाढ़ प्रभावित स्थानों को चिन्हित कर क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र वासियों से चर्चा की गई। बाढ़, आसमानी बिजली से बचाव हेतु उपाय एवं सावधानियां बरतनी हेतु बताया गया। क्षेत्र के जर्जर भवन, दीवाल, पेड़ इत्यादि चिन्हित किए गए। बच्चों को जल भराव स्थान, गड्ढे, नदी, नाला इत्यादि से दूर रखने की अपील की गई।
आगामी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जनचौपाल के माध्यम से जन सामान्य से संवाद स्थापित किया गया। जन संवाद में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं एवं किशोरों से सीधा संवाद कर क्षेत्र की स्थितियां जानी। किशोरों को शिक्षा, अनुशासन एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर विशेष बल एवं अपराधों से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। आपात स्थिति एवं संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। संपर्क हेतु छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 साझा किया गया।