बारिश से प्रभावित पुल-पुलियों एवं सड़कों का मरम्मतीकरण करें: कलेक्टर

पुराने, कमजोर नींव वाले और जर्जर भवनों की पहचान कर नोटिस जारी कर खाली कराने एवं ध्वस्त करने के निर्देश
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा वितरण के निर्देश दिए
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय सीएमओ और जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने विगत दिनों जिले में हुई बारिश से संबंधित क्षति नुकसान के आंकलन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभावित पुल, पुलियां एवं सड़कों के मरम्मतीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अतिवृष्टि से फसलों के नुकसान का सर्वे का मुआवजा संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले की वर्तमान वर्षा स्थिति, भवनों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, वृक्षारोपण तथा प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पुराने, कमजोर नींव वाले और जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें तुरंत खाली कराने के लिए निवासरत नागरिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ताकि जान-माल की सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार ऐसे भवनों को शीघ्र ध्वस्त किया जाए। कलेक्टर ने बक्सवाहा विकासखंड के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर अस्थायी रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए।
आरटीओ को नियम विरूद्ध संचालित वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने आरटीओ को संचालित सभी बसों की फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस और ओवरलोडिंग की नियमित जांच करने के निर्देश दिए और नियमानुसार वाहनों का संचालन नही करने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में जहां भी खुले बोरवेल या अधूरी खुदाई वाले कुएं हैं, उन्हें तत्काल ढंकने और बंद कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है।
पुलिस को हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं की जांच एवं हितलाभ वितरण में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं की भी समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को ऐसे मामलों में तेजी से जांच कर रिपोर्ट भेजे जिससे कि हितलाभ उन्हें वितरित किया जा सके। इसके अलावा, जिले में पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए जा रहे एक बगिया माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान को और गति देने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को स्पष्ट लक्ष्य सौंपे गए हैं। प्रत्येक निजी कॉलेज में 100 पौधे, हर आंगनवाड़ी केंद्र में 20 पौधे तथा प्रत्येक आदिवासी छात्रावास में 100 पौधे लगाए जाएंगे।
खनिज अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम प्रबंधक को 10-10 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। पशु विभाग और पीएचई को 5-5 हजार पौधे, परिवहन विभाग को 2 हजार पौधे, खाद्य अधिकारी को 20 हजार पौधे और प्रत्येक वेयरहाउस में भी 100-100 पौधे रोपने तथा सहकारी समिति को 10 हजार पौधों का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही उर्मिल नदी के किनारे वृहद पौधारोपण कराए जाने के निर्देश दिए गए है।
पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने कहा सभी पौधे स्थानीय कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुसार लगाए जाएं। पौधों की देखभाल सुरक्षा हेतु फेंसिंग, सिंचाई व्यवस्था और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विभागों को दिए। शहरी क्षेत्रों में हो रहे वृक्षारोपण की निगरानी स्वयं एसडीएम द्वारा की जाएगी तथा सभी अधिकारी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार वृक्षारोपण का कार्य समयबद्ध और पूर्ण समर्पण के साथ पूरा करें।
केन बेतवा एवं सागर कबरई फोरलेन संबंधित शेष मुआवजा राशि वितरण के निर्देश
कलेक्टर ने सागर-कबरई फोरलेन एवं केन-बेतवा लिंक परियोजना से संबंधित भूमि अधिग्रहण भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को प्राथमिकता से शेष मुआवजे की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संबंधित प्रकरणों में अंश निर्धारण का कार्य शीघ्र पूर्ण करें, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
आयुष, एनएचएआई एवं कृषि अधिकारी को शोकॉज
कलेक्टर ने आयुष विभाग को आवंटन भूमि के संबंध में कोई आगे की कार्यवाही नही करने एवं कार्य में रूचि न लेने एवं स्थानांतरण से संबंधित सूची बिना कलेक्टर के अनुमोदन के भेजने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पीडी एनएचएआई को फोरलेन के किनारे अवैध निर्माण नहीं हटाये जाने और बीज वितरण मिनिकिट एवं मृदा हेल्थ कार्य में न्यूनतम प्रगति होने पर कृषि अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
हैप्पी, सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग केंद्रों के लिए आवेदन आमंत्रित
कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि हैप्पी सीडर, सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग केंद्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन संबंधित बैंकों में जमा कराएं। साथ ही कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाईन में डी और सी ग्रेड पर रहने पर वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा करते हुए डी ग्रेड में रहने पर तत्कालीन समस्त तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही डी एवं सी ग्रेड में रहने वाले संबंधित तहसीलदारों की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के नॉन अटेंट होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने एल1 की एक एक दिवस की वेतन कटौती किए जाने के निर्देश दिए।