छतरपुर। प्राथमिक कक्षाओं में  प्रभावी शिक्षण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित निपुण भारत अभियान एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन अंकुर के अंतर्गत कक्षाओं के प्रभावी एवं सुदृढ मेंटरिंग हेतु जन शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।  कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में एफ.एल.एन.कॉन्क्लेव सह उन्मुखीकरण जिला शिक्षा केंद्र द्वारा  स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में डाइट प्राचार्य पीएल अहिरवार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निपुण भारत अभियान के बारे में बताया। एपीसी एकेडमिक नीरज खरे ने मध्य प्रदेश में वर्ष 2022 से आरंभ किए मिशन अंकुर के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए  बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान हेतु आरंभ से लेकर वर्तमान तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी। निपुण प्रोफेशनल ओमकार हरम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्राथमिक कक्षाओं के लिए किए गए प्रावधानों की  विस्तृत चर्चा की। डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी आरके वर्मा ने प्राथमिक कक्षाओं हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री तथा शिक्षक संदर्शिका, छात्र अभ्यास पुस्तिका, पाठ्यपुस्तक एवं लर्निंग किट के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर्स रामनरेश पाठक ने हिंदी भाषा के घटकों के बारे में, मुलायम सिंह सिसोदिया ने अंग्रेजी भाषा के घटकों के बारे में एवं सुरेश पटेल ने संख्या ज्ञान के घटकों के बारे में सारगर्भित चर्चा करते हुए ऑनलाइन मेंटरिंग एप का उपयोग करने हेतु चरणवार प्रस्तुतिकरण दिया। मनोज शर्मा ने मेंटरिंग के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल पर बिंदु बार प्रश्न उत्तर के माध्यम से चर्चा की।
 कार्यक्रम में उपस्थित मेंटर्स को संबोधित करते हुए डीपीसी अरुण शंकर पांडे ने कहा कि आज के उन्मुखीकरण कार्यक्रम की सार्थकता तब है, जब सभी मेंटर्स विद्यालय में शिक्षकों का सहयोग करते हुए व्यवस्थित रूप से मेंटरिंग करते हुए छात्रों का प्रभावी स्थल मूल्यांकन करें। अगर हम जिले में मेंटरिंग को सुदृढ और प्रभावी बना लेंगे तो जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ समस्त एपीसी, डाइट के समस्त एकेडमिक सदस्य, समस्त विकासखंडों के बीआरसीसी, बीएसी एवं प्रशिक्षण हेतु शेष रह गए जनशिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता की। राष्ट्रगान के साथ कॉनक्लेव सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।