जिले के 99 स्कूलों में आयोजित किया जायेगा परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण

छतरपुर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर बच्चों के सीखने की क्षमता को परखने के लिए आयोजित होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे का आयोजन दिनांक 4 दिसम्बर को जिले के 99 विद्यालयों में कराया जायेगा। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर तैयारियां की जा रही है। स्कूलों में मॉक टेस्ट के माध्यम से बच्चों को ओ.एम.आर. सीट पर पूर्ति करने का अभ्यास कराया जा रहा है, साथ ही लो-परफॉरमेंस लर्निंग आउटकम वाली अवधारणाओं एवं कठिन अंशो की प्रेक्टिस करवाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक नेशनल अचीवमेंट सर्वे भारत सरकार द्वारा हर तीन साल में करवाया जाता है। वर्ष 2021 के बाद अब 4 दिसम्बर को सर्वे का आयोजन किया जावेगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सर्वे में बच्चों के सीखने की क्षमता की परख की जायेगी जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता और स्तर में सुधार किया जा सके। राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा सर्वे के आयोजन हेतु तैयारियां की जा रही है।
99 स्कूलों के बच्चेें होगे शामिल-
ए.पी.सी. अकादमिक नीरज खरे ने बताया कि एन.ए.एस.सर्वे में कक्षा 3,6 व 9 के बच्चे शामिल होगें। कक्षा 3 के 31, कक्षा 6 के 28 एवं कक्षा 9 के 40 स्कूलों के बच्चों को इस सर्वे में शामिल किया जा रहा है। सर्वे में बच्चों से भाषा, गणित, पर्यावरण, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से जुडे प्रश्न पूछे जायेगें। प्रत्येक स्कूल में कक्षावार अधिकतम 30 बच्चों को शामिल किया जायेगा।
तैयारी के लिए आयोजित किये जा रहे है मॉक टेस्ट-
बच्चों की सर्वे की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट करवाये जा रहे है। सितम्बर, अक्टूबर में दो मॉक टेस्ट कराये जा चुके है। मॉक टेस्ट के उपरांत उनके अंको की प्रविष्टि शिक्षकों के द्वारा सतत एम.पी. ऐप के माध्यम से की जाती है। राज्य स्तरीय डेशबोर्ड पर लो-परफॉरमेंस लर्निंग आउटकम के आधार पर बच्चों को कठिन अवधारणायें सरल तरीके से समझाकर उनके दक्षता स्तर में वृद्धि करने के प्रयास किये जा रहे है। तीसरा मॉक टेस्ट 20 नवम्बर के बाद करवाया जायेगा। मॉकटेस्ट के माध्यम से बच्चों को ओ.एम.आर. सीट में परीक्षा देने और कठिन अंशों मं बच्चों को होने वाली परेशानियों को परखकर ओलम्पियाड की पुस्तक से अभ्यास करवाया जा रहा है। मॉक टेस्ट के लिए सभी संबंधितों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
ऐसे होगी मॉनीटरिंग-
सर्वे के लिए कक्षावार जिले में 99फील्डइन्वेस्टीगेटर एवं 99 ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक, डाईट अकादमिक सदस्य और अन्य अधिकारी भी सर्वे की मॉनीटरिंग करेगें।
फील्डइन्वेस्टीगेटर का प्रशिक्षण हुआ आयोजित-
सर्वे के सफल आयोजन हेतु डाइट नौगॉंव एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में कक्षावार फील्डइन्वेस्टीगेटर्स के प्रशिक्षण का प्रथम चरण आयोजित किया जा चुका है जिन्हें जिले के मास्टर ट्रेनर्स एन.डी. पाठक एवं नीरज खरे ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के रूप में बी.आर.सूर्यवंशी ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन दिया एवं चयनित शालाओं का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया, साथ ही विकास खंड स्तर पर जन शिक्षकों की बैठक लेकर तैयारी के बारे में जाना और मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य एम.के. त्रिपाठी, डाईट प्राचार्य आर.के.वर्मा वरिष्ठ व्याख्याता राजीव मिश्रा, के.के. जडिय़ा, रघुवंश गुरूदेव, निपुण प्रोफेशनल ओमकार हरम उपस्थित रहे।
इनका कहना है-
नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 99 स्कूलों के कक्षा 3, 6 व 9 के विद्यार्थी इसमें शामिल होगें। विद्यालयों में बच्चों की तैयारी हेतु मॉकटेस्ट करवाये जा रहे है। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। 4 दिसम्बर को एन.ए.एस. सर्वे सेम्पल शालाओं में आयोजित होगा।
ए.एस. पाण्डेय, डी.पी.सी. छतरपुर