एक सफ्ताह में दूसरी डीएपी खाद रैक हरपालपुर पहुँची
हरपालपुर। जिले के किसानों के बीच रबी सीजन पर डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। बुधवार को एक बार फिर जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर मिली। सात दिनों में दूसरी बार छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह साढ़े 11 बजे 2756.3 मीट्रिक टन इफ्को कंपनी की डीएपी खाद पहुंची। जिसमें छतरपुर जिले को 1150 मीट्रिक टन और टीकमगढ़ जिले को 920 मीट्रिक टन डीएपी खाद का आवंटन किया गया है। उक्त खाद दोनों जिलों की सोसायटियों एवं मार्कफेड गोदामों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाएगा।
कृषि विभाग की निगरानी में खाद ट्रकों में लोड कराकर मार्कफेड गोदामों के लिए रवाना होना शुरू हो गया है। कृषि विकास अधिकारी सूरजभान पटेल ने उम्मीद जताई है कि जिले में किसानों तक समय से और पर्याप्त डीएपी खाद मिल सकेगा। किसानों को डबल लॉक गोदामों एवं सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का वितरण किया जाएगा।
श्रीराम कंपनी के परिवहन ठेकेदार रणछोर चौरसिया ने बताया कि ट्रकों के माध्यम से हरपालपुर स्टेशन के रैक पॉइंट से छतरपुर औऱ टीकमगढ़ जिले के मार्कफेड गोदामों एवं सहकारी समितियों में डीएपी खाद भेजा जा रहा है।
जिले के छतरपुर मार्कफेड गोदाम में 60 टन, घुवारा 60 टन, बमीठा 150 टन, लवकुश नगर 100 टन, बिजावर 60, बड़ामलहरा 60 टन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक 660 टन खाद भेजा जाएगा।
वही टीकमगढ़ जिले की मंडी में 100 टन, बल्देवगढ़ 60 टन, पृथ्वीपुर 100 टन, निवाड़ी 100 टन, जतारा 60, पलेरा 100 टन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक टीकमगढ़ 400 टन डीएपी खाद भेजा जा रहा है।