विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया ब्रह्मा बाबा का 55वां स्मृति दिवस
खजुराहो। ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम सफाई अभियान चलाया गया और इसके बाद छोटी बच्चियों ने प्रेम एवं उत्साह पूर्वक मतंगेश्वर के प्रांगण तथा साइलेंट जोन में सुंदर रंगोलियां बनाईं। वहीं मतंगेश्वर एवं मतंग धुना, झाड़ू वाले बाबा प्रांगण में 18 ज्योतिर्लिंग, द लाइट फिल्म, विश्व शांति दिवस, बागेश्वर धाम, खजुराहो के मुख्य 9 संतों के एवं सतयुग के दिव्य नजरों के बैनर लगाए गए। माउंट आबू के गोडलीवुड स्टूडियो के हरिलाल भाईजी एवं शिखा बहन द्वारा प्रस्तुत द लाइट फिल्म एवं पुष्पलता राव जी द्वारा प्रस्तुत परमात्म प्रत्यक्षता के प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी को मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने देखा एवं सभी ने इन दिव्य कर्तव्यों को सराहना की।
मतंगेश्वर सेवा समिति के संयोजक पंडित सुधीर शर्मा ने ब्रह्ममुहूर्त की आरती ब्रह्मा बाबा को समर्पित की और साथ ही विश्वनाथ मंदिर एवं नंदी मंदिर के समक्ष, ब्रह्मा बाबा को भव्य रूप से श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि समारोह में ब्रह्मा बाबा के चित्र को सजाया गया। मुख्य अतिथि खजुराहो नपाध्यक्ष अरुण (पप्पू) अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि पत्रकार संघ के अध्यक्ष गौरव मिश्रा रहे। अन्य अतिथियों में जैन समाज के योगेश जैन, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजकुमार गंगेले, परिवर्तन एनजीओ के पर्यावरण विद आकांक्षा टिक्कू, योगाचार्य नरेश, समाजसेवी अलख राम दुबे, गाइड एसोसिएशन के अवधेश तिवारी, पर्यटक सहायक एसोसिएशन के परशुराम तिवारी, दद्दाजी इंटरनेशनल कल्चरल सेंटर फ्रांस के सुरेंद्र गुप्ता, मजदूर संघ के वीरेंद्र सिगोट, श्री मतंगेश्वर बुंदेलखंड कॉपरेटिव बैंक के विजय रजक, ब्रह्माकुमारीज़ के डीडी तिवारी तथा होटल एसोसिएशन, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, एडवोकेट एसोसिएशन, खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इटली के फ्रेंचसको तथा उनकी पत्नी जुलिया भी समस्त योग एवं धर्मप्रेमियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं।