छतरपुर। बुंदेली सिनेमा की बढ़ती ख्याति के मद्देनजर बुंदेली फिल्म एसोसिएशन बनाया जा रहा है, जिसके लिए बीते रोज बुंदेलखंड के तमाम कलाकारों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। छतरपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बुंदेली फिल्म एसोसिएशन के ऑफिस में संपन्न हुई इस बैठक में बुन्देलखण्ड के 15 जिलों के कलाकार शामिल हुए। बैठक में नारायण चौहान (निर्देशक, मुम्बई) ने कहा कि बुंदेली फिल्मों को अगर सिनेमा घरों तक ले जाना है तो बुंदेली एसोसिएशन का गठन बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान छतरपुर के अखिलेश निगम और उनकी टीम के नीतेश सिंघल, सौरभ शर्मा ने कहा कि यदि बुंदेली कलाकारों को पहचान दिलाना है तो, एसोसिएशन का गठन आवश्यक है। एसोसिएशन बनने से बुंदेली सिनेमा और यहां के कलाकारों की पहचान पूरे भारत में होगी। एसोसिएशन के गठन का बुंदेलखण्डी गायन, वादन, अभिनय, नृत्य सहित अन्य विधाओं के कलाकरों ने समर्थन करते हुए अपने-अपने विचार रखे। दमोह से आये बुंदेली कलाकार मधुर ने कहा कि उन्होंने अपनी शुरुवाती शिक्षा अमेरिका में की है। पिछले 20 वर्षों से वे फि़ल्म लाइन में हैं और दमोह में रह रहे हैं। इसी तरह अन्य बुंदेली थिएटर कलाकारों ने भी अपने विचार देते हुए एसोसिएशन गठन के लिए आवश्यक स्तंभ बताए। नौगाव ने योगेंद्र योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए सबसे पहले बुंदेली भाषा से प्यार करना सीखना होगा, साथ ही बुंदेली बोलने में शर्म छोडऩी होगी। वहीं बाँदा से आये अतुल मोहन ने अपने परिचय में बताया कि बुंदेली भाषा का अपना एक टीवी चैनल होना बहुत जरूरी है। अखिलेश निगम ने बताया कि बुंदेली फि़ल्म एसोसिएशन की कोर कमेटी का गठन अगली बैठक में तय किया जाएगा, जिसमे बुंदेलखंड के हर जिले से 1 व्यक्ति को कोर कमेटी का सदस्य बनाया जाएगा।
बैठक में शामिल हुए यह कलाकार
बैठक में दमोह से इन्त्याज चिश्ती, पन्ना से राहुल जोशी, नौगांव से दीपक नायक, पुष्पेंद्र चौबे, सुनील तिवारी, अभी तिवारी, रज्जु राजा, नीरज करोसिया, छतरपुर से शिवेंद्र शुक्ला, सर्वेश खरे, देवेंद्र सोनी, राजिक खान, परशुराम अवस्थी, नितिन पटैरिया, रामजी निगम, नवीन झा, आर्यन सिन्हा, दमोह से आनंद शर्मा, टीकमगढ़ से देवेश तिवारी, प्राची चौरसिया, झांसी से नीरज खरे, राजेश सकरार, लवकुशनगर से योगेंद्र खरे, जालौन से सतीश अग्रवाल, शिवपुरी से राजेश गर्ग, हमीरपुर से आदित्य, महोबा से शिव कुमार पांडे सहित अन्य कलामित्र शामिल हुए।