छतरपुर। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के सागर रोड स्थित गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में एक दिवसीय मेले तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया। सुबह से शुरु हुए धार्मिक कार्यक्रम मंदिर में देर शाम तक चले, जिसमें दिन भर भक्तों का आना-जाना लगा रहा।
भगवान गजानन की भक्त प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2025 की पहली गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन के भक्तों द्वारा उनकी पूजा-अर्चना कर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति द्वारा गणेश चतुर्थी पर व्रत रहकर हवन-पूजन भी किया गया है, जिससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। वहीं अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंदिर में मेले का आयोजन भी किया गया है, जिसका आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरु हो गई थी, जो शाम तक बदस्तूर जारी रही। भक्तों द्वारा गजानन के सामने नतमस्तक होकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई है। एडवोकेट आरके शुक्ला ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर मेले का आयोजन किया जाता है, उसी क्रम में आज भी मेले और भंडारे का कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम हजारों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से भगवान गणपति की पूजा की और इसके बाद मेले का आंनद लेते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।