कट्टाधारियों को पकड़ रही थी पुलिस, मिल गया अवैध हथियारों का जखीरा
छतरपुर। अवैध हथियारों के प्रदर्शन, इस्तेमाल और निर्माण के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिविल लाइन थाना छतरपुर और बमीठा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि पिछले दिनों सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक युवक को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था, जिससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी से एक के बाद एक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिस आरोपी ने हथियार सप्लाई किए थे, उसने पूछताछ में पुलिस को बमीठा थाना क्षेत्र में संचालित हो रही कट्टा फैक्ट्री की जानकारी दी और इसके बाद दोनों थानों की संयुक्त टीम ने कट्टा फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने की सामग्री जप्त कर ली। पुलिस ने हथियार बनाने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके विरुद्ध कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी अगम जैन ने उक्त कार्रवाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विस्तृत जानकारी दी।
इस तरह हथियार फैक्ट्री तक पहुंची पुलिस
एसपी अगम जैन ने बताया कि गत 17 जनवरी को सिविल लाइन थाना छतरपुर की पुलिस टीम द्वारा फोर लाइन पर चंद्रपुरा के समीप जितेंद्र कुशवाहा पिता सरजू प्रसाद कुशवाहा लक्ष्मण कॉलोनी छतरपुर को 315 बोर के देशी कट्टा एवं दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया था। जब जितेंद्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त हथियार उसने सटई थाना क्षेत्र के ग्राम सांदनी निवासी जितेंद्र पुत्र मोहनलाल कुशवाहा से लिया है। इस जानकारी के आधार पर जब पुलिस टीम ने सांदनी निवासी जितेंद्र कुशवाहा को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने और सटई थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य युवक अजेंद्र पटेल ने सांदनी के ही रहने वाले संदीप सेन पिता नाथूराम सेन से हथियार लिए हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने अजेन्द्र पटेल को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद संदीप सेन की तलाश शुरु की गई, जिसे पिछले दिनों पुलिस ने 32 बोर की दो पिस्टल एवं कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन पुलिस ने जब संदीप सेन से पूछताछ की तो उसने बताया कि बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुरवा में कट्टा फैक्ट्री का संचालन हो रहा है, जहां से वह हथियार लेता है।
पिता के धंधे को संभाल रहा था बेटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने छतरपुर के सिविल लाइन थाना और बमीठा थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर कट्टा फैक्ट्री पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के आधार पर दोनों थानों की संयुक्त टीम ने ग्राम राजा पुरवा पहुंचकर बबलू पुत्र भगवानदास विश्वकर्मा के घर पर दबिश दी, जहां पर अवैध हथियार बनाए जा रहे थे। मौके पर पुलिस को अवैध देशी कट्टा, भरे एवं खाली कारतूस तथा बड़ी मात्रा में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली, जिसे जप्त करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री के संचालक बबलू पुत्र भगवानदास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि बबलू विश्वकर्मा से पहले उसका पिता भगवानदास विश्वकर्मा भी अवैध हथियार बनाने का काम करता था और उसी के द्वारा तैयार किए गए इस अवैध धंधे को बबलू संभाल रहा था। पुलिस ने बताया कि बबलू विश्वकर्मा के विरुद्ध छतरपुर एवं पन्ना जिले में अवैध हथियार और डकैती जैसे 4 अपराध पहले से दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले कुछ अन्य लोगों की जानकारी भी पुलिस को मिली है, जिनकी तलाश अभी जारी है।
कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, एसडीओपी बिजावर शशांक जैन, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, बमीठा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, सटई थाना प्रभारी निरीक्षक आरएन पटैरिया, उप निरीक्षक ओशो गुप्ता, शैलेंद्र चौरसिया, शिशिर तिवारी, हरदेव सिंह, सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन दुबे, प्रधान आरक्षक काज़ी, वीरेंद्र, रामकृपाल, राजेश पाठक, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी सुंदरम, अरविंद, जगमोहित, भानु पटेल, उदय सिंह, मुलायम, महिला आरक्षक प्रियंका की भूमिका रही।